10000 रूपए से भी कम कीमत में मिल रहें है ये बेहतरीन वाटरप्रुफ स्मार्टफोन
दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन तो हर कोई लेना चाहता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी कंप्यूजन ये होती है कि फोन लिया कौन-सा जाए. कई यूजर्स कम कीमत में हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो कई यूजर्स स्मार्टफोन के लिए ज्यादा कीमत भी देने को तैयार हैं. बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में कई बार काम की वजह से बारिश में भी निकलना पड़ता है. ऐसे में आपके स्मार्टफोन के भीगने का डर सभी को लगा रहता है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे जो वाटरप्रूफ है. साथ ही इन स्मार्टफोन की कीमत 10000 रूपए से कम है.
1. मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशनः
मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन स्मार्टफोन नवंबर 2015 में लांच किया गया था. इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है. ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ 2 जीबी रैम है. यह स्मार्टफोन 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है. यह हैंडसेट आईपी67 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटर रेसिसटेंट है. इसमें 2470 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. इसकी कीमत 9199 रूपए है.
Must Read This :>
2. सोनी एक्सपीरिया ZR
सोनी एक्सपीरिया जेआरआर स्मार्टफोन को मई 2013 में लांच किया गया था. यह फोन 4.60 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. सोनी एक्सपीरिया जेडआर 1.5 गीगहर्टज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 2 जीबी रैम के साथ आता है. फोन 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर कैमरा है. इसकी कीमत 8000 रूपए है.
3. मोटोरोला मोटो ई4 प्लसः
इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है. यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस हैं. वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है.इसकी कीमत 9999 रूपए है.
Must Read
Comments
Post a Comment