XIAOMI का यह स्मार्टफोन भारत में होगा लांच जाने इसकी कीमत
XIAOMI का यह स्मार्टफोन भारत में होगा लांच जाने इसकी कीमत
top 15 best android hacks and tricks
Xiaomi का लेटेस्ट फैबलट फ़ोन Xiaomi mi max 2 गुरुवार को भारत में बिक्री के लिये उपलब्ध होगा वही दूसरी ओर कंपनी अपनी तीसरी एनिवर्सरी सेल के मोके पर मीडॉटकॉम पर सुबह 10 बजे आयोजित हो जाएगी 27 जुलाई को ऑनलाइन व ऑफलाइन चैनल के माध्यम से इसकी बिक्री शुरू कर दी जायेगी आपको बता दे Xiaomi mi max 2 को इसी साल चीन में मई महीने में लांच किया था भारत में यह फ़ोन इसी हफ्ते लांच हुआ है भारत में बेचीं जाने वाली सभी यूनिट भारत में बनी है|one-click-to-root
mi max स्मार्टफोन अपनी शानदार खासियत 6.44 इंच फुल एचडी डिस्प्ले 5300 एमएएच बैटरी, 4 जीबी रैम और सोनी एएमएक्स 386 सेंसर तथा 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया है|
ग्राहक इस स्मार्टफोन को मैट ब्लैक कलर में ले पाएंगे mi max स्मार्टफोन की खरीद पर रिलायंस जियो यूजर को 100 जीबी का अतरिक्त डाटा मिलेगा लेकिन कंपनी का यह ऑफर केवल 31 मई 2018 तक 309 रूपये के 10 रिचार्ज तक सिमित है कंपनी का यह स्मार्टफोन 16,999 रूपये के चलते यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स,सैमसंग गैलेक्सी जे 7 मैक्स, लेनोवो फैब 2 प्लस , ओप्पो एफ 1 एस, हॉनर 8 और हॉनर 8 लाइट से होगी|
Comments
Post a Comment