मोबाइल नंबर को आधार से ऑनलाइन लिंक कराने का यह है तरीका





Adhar
Adhar Card

सरकार के नये नियमों के मुताबिक अब


नंबर भी आधार कार्ड के साथ लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है. मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक कराने का कारण केवार्इसी वेरिफिकेशन पूरा करना है. मोबाइल नंबर आधार से लिंक ना कराने की स्थिति में नंबर बंद किया जा सकता है.
मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के दो ही तरीके हैं. पहला, किसी आधार कार्ड के सर्विस सेंटर पर जाकर अपडेट करायें और दूसरा, इसकी वेबसाइट पर जाकर. हम आपको वेबसाइट वाला तरीका बता रहे हैं, जो बेसिकली ऑनलाइन है तो थोड़ा ऑफलाइन भी. आइए जानें-
अब शेयर बाजार आैर म्यूचुअल फंडों में निवेश के लिए भी आधार हो सकता है जरूरी
resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जायें. यहां Update Aadhar Detail (Online)
अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म नजर आयेगा. इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
अब सारी डीटेल्स फिल-अप करें. इसमें मोबाइल नंबर का भी बॉक्स होगा़ इसमें आपको वह मोबाइल नंबर डालना है, जिसे आप आधार के साथ लिंक कराना चाहते हैं.
अब नीचे दिये गये पते पर फॉर्म पोस्ट कर दें. इसके साथ कुछ आइडेंटिटी प्रूफ के डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे, जिसकी जानकारी फॉर्म में मिल जायेगी.



Comments

Popular Posts