Nokia 5 hoga 15 August ke din launch Know all specifications in Hindi





Price and specifications  leak
Nokia 5


करीब महीने भर के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग पर उपलब्ध रहने के बाद नोकिया 5 बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बिक्री अब भारत में शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि नोकिया ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन ऑनलाइन भी उपलब्ध रहे हैं। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन 10 शहरों के चुनिंदा स्टोर में उपलब्ध होगा।

Nokia 5 को मैटे ब्लैक, सिल्वर, टैंपर्ड ब्लू और कॉपर रंग में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, सेल की शुरुआत में नोकिया 5 सिर्फ मैटे ब्लैक रंग में मिलेगा


गैजेट्स 360 को जानकारी दी गई है कि सिल्वर, टैंपर्ड ब्लू और कॉपर रंग वाले वेरिएंट भविष्य में उपलब्ध होंगे। नोकिया 5 मंगलवार से दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकता, लखनऊ, इंदौर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद और कालीकट में उपलब्ध होगा। धीरे-धीरे इसे और शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

नोकिया 5 के स्पेसिफिकेशन

Nokia 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। नोकिया 5 में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और डुअल टोन फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन को ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका डाइमेंशन 149.7x72.5x8.05 मिलीमीटर है। बैटरी 3000 एमएएच की है।




Must Read 
1:- Useful Tips to Take Better Photos at Night with an Android Phone
2:- Apple Leak ‘Confirms’ Biggest iPhone 8 Secret

Comments

Popular Posts