मोदी लाये युवाओं के लिए योजना, जल्द करे अप्लाई, तुरंत मिलेगा रोजगार





नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए एक और योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है।
Job Requirements

इस योजना के तहत देश के युवाओं को


विभन्न क्षेत्र में मुफ़्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि कोई भी कौशलवान युवा नौकरी से वंचित न रह जाये।इस योजना में ट्रेनिंग और अस्सेसमेंट फीस सरकार द्वारा भुगतान की जायगी।

मैसेज रिसाव करने वाले यूज़र के ऐप पर, आने वाले सभी मैसेज इनबॉक्स में दिखते हैं।

PM kvy Official

‌इस योजना के जरिये युवाओ को अलग अलग कार्य क्षेत्रों में सक्षम बनाकर रोजगार दिलाना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे हुनरवान युवाओं को रोजगार तथा सर्टिफिकेट दिलाना है जिसके न होने के कारण उनके टैलेंट को नहीं पूछा परखा नहीं जाता। जिन्हें काम नहीं आता या कोई काम सीखना चाहता


है वह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
‌इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण पूरा करने के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसके बाद एक निश्चित राशि तथा स्किल सर्टिफिकेट दिया जायगा जो देश में हर जगह मान्य होगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री कौशल योजना की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करना होगा। उसके बाद साईट पर आवदेन देना होगा जिसके लिए आधार कार्ड ज़रूरी होगा।s
Must Read 
1:- Useful Tips to Take Better Photos at Night with an Android Phone
2:- Apple Leak ‘Confirms’ Biggest iPhone 8 Secret

Comments

Popular Posts