Whatsapp Main aaya naya Feature अब भेज पाएंगे पैसे





WhatsApp ?? ??? ?????? ????, ?????? ?????? ????? ?? ???? ???? ???
Whatsapp
बस कुछ दिन का इंतज़ार और, जी हां अपने पसंदीदा मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों और परिवार को जल्द ही पैसे भेज पाएंगे। फेसबुक के स्वामित्व वाली WhatsApp के इसी हफ्ते रिलीज़ हुए एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न में  इस बहु-प्रतीक्षित फ़ीचर को देखा गया है।7 new whatsapp features
whatsapp new features upcoming

WABetaInfo ब्लॉग के मुताबिक, व्हाट्सऐप एंड्रॉयड 2.17.285 बीटा में पेमेंट फ़ीचर के लिए एक अलग पेज है जो अभी छिपा हुआ है। और इस ब्लॉग ने इस फ़ीचर की एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि, व्हाट्सऐप के जरिए यूपीआई का इस्तेमाल कर पैसों को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) किया जा सकेगा। यूपीआई, आधार के जरिए काम करता है। यूपीआई के इस्तेमाल के साथ ही, एक बैंक से दूसरे बैंक में तुरंत पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे, क्योंकि यूपीआई आईएमपीएस प्रोटोकॉल पर काम करता है।whatsapp new features upcoming




whatsapp
Upi trail

गैज़ेट्स 360 ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि व्हाट्सऐप इस साल के आख़िर तक पेमेंट फ़ीचर लॉन्च करने की योज़ना बना रही है। उस समय इस फ़ीचर को लागू करने के तरीके के लिए कंपनी, एनपीसीआई के साथ बातचीत के दौर में थी।whatsapp new features upcoming

1:-कोई सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है, ऐसे करें चेक!

2:- यूट्यूब ऐप में आया वीडियो शेयर करने का नया तरीका

कई दूसरी लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस जैसे वीचैट और हाइक मैसेंजर ने पहले ही पेमेंट सर्विस सपोर्ट दे दिया है। हालांकि, व्हाट्सऐप में इस सपोर्ट के आने के बाद भारत में डिजिटल पेमेंट में बढ़ोत्तरी देखी जाएगी। बता दें कि भारत में इस लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को 20 करोड़ से ज़्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।whatsapp new features upcoming

पिछले साल डीमोनिटाइज़ेशन के साथ, मोबाइल पेमेंट ऐप जैसे कि पेटीएम (भारत में सबसे लोकप्रिय ऐप) और मोबिक्विक के ट्रांज़ेक्शन और यूज़र बेस की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। हालांकि, इनमें से किसी के भी एक्टिव यूज़र व्हाट्सऐप के बराबर नहीं है। मज़ेदार बात है कि, व्हाट्सऐप ने अब पेटीएम को चुनौती देने की तैयारी कर ली है और मोबाइल वॉलेट ऐप पेटीएम भी जल्द नया मैसेजिंग फ़ीचर लॉन्च करने की योजना बना रहा है।whatsapp new features upcoming
Must Read 
1:- Useful Tips to Take Better Photos at Night with an Android Phone
2:- Apple Leak ‘Confirms’ Biggest iPhone 8 Secret



Comments

Popular Posts