64,000 रुपये का iPhone 8 मात्र 8000 रुपए में खरीद सकते हैं. जानिए कैसे





कल हुयी रिलायंस जिओ की मीटिंग में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और एप्पल के सीईओ टीम कुक ने मिलकर भारतीय बाजार को हिला कर रख दिया हैं. कल हुयी इस मीटिंग में आईफोन के दो वेरिएंट आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस लॉन्च किया है. आपको बता दें कि 22 सितंबर से ही Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन यदि आप इसको बाजार से खरीदने के बारें में सोच रहें हैं तो जरा रुक जाइये क्योंकि हम आज जो ऑफर बताने जा रहें है उससे आप 64,000 का iphone मात्र 19,200 रुपए में खरीद सकते हैं.
Reliance JIO offer on Iphone 8
(Jio ki speed kaise badaye)
रिलायंस जियो के इस खास ऑफर में आप 64,000 रुपए के आईफोन 8 (64 जीबी) मॉडल को


महज 19,200 रुपए में खरीद सकते हैं. रिलायंस जियो द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर में आप आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के 64GB, 256GB के मॉडल खरीद सकते हैं. लेकिन, यहां केवल एक छिपी हुई शर्त भी है.

क्या हैं ये iphone का ऑफर

आपको आईफोन 8 का 64 जीबी वाला मॉडल खरीदने के लिए पहले 64,000 रुपए खर्च करने होंगे लेकिन सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 10,000 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा. इसतरह आपको यह मोबाइल 54,000 का पड़ेगा. इस मोबाइल को साल भर यूज़ करने के बाद आप इसे जिओ के आउटलेट में वापस कर अपने खर्च किये गए रूपए का 70 प्रतिशत वापस पा सकेंगे. यानि आपको 37,800 रुपए वापस मिल जाएंगे और यह आपको 19,200 रुपए में पड़ेगा.

रिलायंस की इस शर्त को करना पड़ेगा पूरा

यदि आप यह ऑफर लेना छह रहें हैं तो इसके साथ जिओ ने अपनी एक शर्त भी रखी है जिसे पूरा करे बिना आप अपना पैसा वापस नहीं पा सकेंगे. जिओ की शर्त यह है कि इस फोन को खरीदने के बाद इसमें एक साल तक जियो का ही सिम इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ आपको 1 साल तक 799 वाला रिचार्ज भी कराना पड़ेगा.
Must Read




Comments

Popular Posts