दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप ने इसी साल एक बड़ा फीचर पेश किया था। WhatsApp ने इंस्टाग्राम की तर्ज पर stories डालने का फीचर दिया था। इन्हें WhatsApp स्टेटस नाम दिया गया जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं। हालांकि इसके साथ व्हॉट्सऐप ने ऐसा कोई फीचर नहीं दिया जिससे आप अपने दोस्तों के स्टेटस को डाउनलोड कर पाएं।
ऐसे में अगर आपको किसी दोस्त का स्टेटस/स्टोरी पसंद आती है तो स्क्रीनशॉट लेने के अलावा आपके पास कोई रास्ता नहीं रह जाता। लेकिन यहां हम आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना स्क्रीनशॉट लिए किसी का भी स्टेटस अपने फोन में डाल सकते हैं।
शायद आपको जानकारी ना हो लेकिन जब भी आप किसी की व्हॉट्सऐप स्टोरी देखते हैं तो यह खुद व खुद आपके फोन में 24 घंटे के लिए स्टोर हो जाती है। लेकिन यह एक Hidden फोल्डर में होती है इसलिए आपकी गैलरी में दिखाई नहीं देती।
इसके लिए सबसे पहले ऐसा फाइल मैनेजर फोन में डाल लें जो Hidden फोल्डर को भी दिखाता हो। शाओमी के स्मार्टफोन का फाइल मैनेजर पहले से यह फीचर देता है। अब WhatsApp फोल्डर में जाएं और Media ओपन करें।
Comments
Post a Comment