4G सिम होने के बाद भी मिल रही है स्लो स्पीड, इस एक सेटिंग से बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड
आजकल आमूमन सभी कंपनियां 4G सेवा प्रदान कर रही है। 4G सिम कार्ड और नेटवर्क होने के बाद भी ज्यादातर यूजर्स को स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ रहा है। आपको कई जगह तो काफी तेज इंटरनेट का लाभ मिलता है जबकि कई जगह पूरे सिग्नल आने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड काफी कम मिलती है। शहरों में तो आपको इंटरनेट की स्पीड फिर भी ठीक-ठाक मिलती है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की स्पीड बिलकुल स्लो होती है। इस परेशानी से बचने के लिए आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं। अपने स्मार्टफोन में आप इन सेटिंग्स के जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि टेलिकॉम कंपनियां कॉपर केबल या वायर्ड नेटवर्क के जरिए अपने टावर को कनेक्ट करती हैं। ऐसे में इन टावर से कनेक्ट हुए मोबाइल सर्वर पर इंटरनेट की स्पीड स्लो होती है। वहीं, ऑप्टिकल फाइबर से जुड़े टावर से कनेक्ट हुए मोबाइल डिवाइस पर इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिलती है, साथ ही नेटवर्क भी पूरा मिलता है। वैसे फिलहाल एयरटेल हो या रिलायंस जियो सभी कंपनियां अपने टावर को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ही कनेक्ट कर रही हैं ताकि ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट की स्पीड मिल सके। इसके अलावा हमारे स्मार्टफोन्स में कुछ ऐसी सेटिंग्स करनी होती हैं जिसकी मदद से आप तेज इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें।
- इन सब के अलावा फोन में इस्तेमाल कर रहे ब्राउजर में डाटा सेविंग मोड को ऑन कर दें। इससे भी आपके फोन में तेज इंटरनेट मिलेगा।
Comments
Post a Comment