PUBG Mobile की इन आसान ट्रिक्स की मदद से जीत सकते हैं गेम
अगर आपने पबजी मोबाइल गेम खेलना शुरू कर दिया है, तो आपको गेम की सेटिंग कंफ्यूज कर सकती हैं। पबजी डिफाल्ट सेटिंग पर अच्छी तरह से काम करता है, लेकिन ऐसी कई सेटिंग्स हैं जो इस गेम को और आसान बना सकती हैं। हालांकि ये ट्रिक्स इस बात की गारंटी तो नहीं ले सकती कि आप गेम जीत जाएंगे, लेकिन इसकी मदद से नए प्लेयर का गेम थोड़ा आसान जरूर हो जाता है। आइए जानते हैं पबजी मोबाइल गेम में आप कैसे सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।
Tricks 1 :-
गेम में नए यूजर्स को कई बार दूसरे प्लेयर की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई देती होगी, ये आवाज गेम में आपको बहुत डिस्ट्रैक करती है। इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने माइक और स्पीकर को ऑफ कर दें। गेम के दौरान आपको स्पीकर आइकन नजर आएगा, इसके ऑफ कर दें और ऐसे ही आप माइक्रोफोनआइकन को भी ऑफ कर सकते हैं ।। (गलती से डिलीट हुए WHATSAPP चैट हिस्ट्री हासिल करें)
आपको Peek from Behind Coverसेटिंग मिलती है। इस फीचर की मदद से आप जंग में उस दौरान सिर ऊपर कर दुश्मन को देख सकते हैं, जब आप किसी चीज के पीछे छिपे हों। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में विकल्प पर जाना होगा। जहां आपको बेसिक विकल्प मिलेगा, यहां आप पीक एंड फॉयर फीचर को इनैबल कर सकते हैं। Trick 2 :-
आपको पबजी मोबाइल में विभिन्न ग्राफिक सेटिंग मिलती है। इसमें बदलाव करने के लिए आपको गेम सेटिंग में जाना होगा यहां ग्राफिक्स पर जाएं। उस विकल्प का चुनाव करें, जिसमें खेलने में आप सहज हों। सस्ते स्मार्टफोन में आप स्मूथ और हाई एंड स्मार्टफोन पर आप एक्सट्रीम मोड चुन सकते हैं। हालांकि ज्यादा तर स्मार्टफोन में अल्ट्रा सेटिंग बेहतर हैं।
Trick 3:-
ग्राफिक्स की सेटिंग में जाकर आप विजुअल स्टाइल में भी बदलाव कर सकते हैं। आप क्लासिक, कलरफुल, रियलस्टिक या सॉफ्ट के बीच में चुनाव कर सकते हैं। वहीं आप अपनी मर्जी के मुताबिक पबजी मोबाइल गेम के कंट्रोल में भी बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग> कंट्रोल> कस्टमाइज में जाना होगा। इसकी मदद से आप गेम के कंट्रोल को अपनी सुविधा के मुताबिक सेट कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment