Jio phone kaise book krein आ गया रिलायंस जियो का 'मुफ्त फोन', ऐसे कराएं प्री ऑनलाइन बुकिंग
Namskar doston aap sabhi ka swagat hai mere channel aur aaj main apko bataunga ki aap jio phone kaise book kr skte hain
रिलायंस जियो (jio 4g) फोन का इंतजार हुआ खत्म। फोन की प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक शाम 5:30 बजे से जियो 4जी फोन को बुक करा सकते है। काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि जियो फोन आखिरकार बना कहां है। क्या यह भारत में बना है या फिर किसी और जगह? एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो फोन ताइवान में निर्मित हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी
के हवाले से जानकारी दी गई है कि फोन ताइवान में बना है। कंपनी का प्लान रोजाना एक लाख और एक हफ्ते में 40-50 लाख फोन डिलिवर करने का है। बता दें कि जियो 4जी फोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को माय जियो ऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com में से किसी एक पर जाना होगा। इसके अलावा यूजर्स अपने नजदीकी जियो के स्टोर पर जाकर भी फोन बुक करा सकते हैँ।
बता दें कि कंपनी ने जुलाई में जियो 4जी फोन के लॉन्च होने की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया था कि फोन की कीमत 1500 रुपये होगी। हालांकि, जो ग्राहक जियो फोन को 36 महीने बाद वापस करना चाहेगा, उसे पूरी कीमत 1500 रुपये वापस हो जाएगी।
153 रुपये में पाएं महीने भर के लिए अनलिमिटेड डाटा
रिलायंस जियो कंपनी के अनुसार, 153 रुपये में जियो 4जी फोन के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन कॉलिंग की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने दो और शानदार प्लान की घोषणा की थी। 53 रुपये के साप्ताहिक और 23 रुपये के दो दिन के प्लान के लिए अनलिमिटेड डाटा यूजर को मिल सकेगा।।
जय हिंद वन्दे मातरम
रिलायंस जियो (jio 4g) फोन का इंतजार हुआ खत्म। फोन की प्रीबुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक शाम 5:30 बजे से जियो 4जी फोन को बुक करा सकते है। काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि जियो फोन आखिरकार बना कहां है। क्या यह भारत में बना है या फिर किसी और जगह? एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो फोन ताइवान में निर्मित हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी
के हवाले से जानकारी दी गई है कि फोन ताइवान में बना है। कंपनी का प्लान रोजाना एक लाख और एक हफ्ते में 40-50 लाख फोन डिलिवर करने का है। बता दें कि जियो 4जी फोन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को माय जियो ऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट jio.com में से किसी एक पर जाना होगा। इसके अलावा यूजर्स अपने नजदीकी जियो के स्टोर पर जाकर भी फोन बुक करा सकते हैँ।
बता दें कि कंपनी ने जुलाई में जियो 4जी फोन के लॉन्च होने की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया था कि फोन की कीमत 1500 रुपये होगी। हालांकि, जो ग्राहक जियो फोन को 36 महीने बाद वापस करना चाहेगा, उसे पूरी कीमत 1500 रुपये वापस हो जाएगी।
Must Read
153 रुपये में पाएं महीने भर के लिए अनलिमिटेड डाटा
रिलायंस जियो कंपनी के अनुसार, 153 रुपये में जियो 4जी फोन के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन कॉलिंग की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने दो और शानदार प्लान की घोषणा की थी। 53 रुपये के साप्ताहिक और 23 रुपये के दो दिन के प्लान के लिए अनलिमिटेड डाटा यूजर को मिल सकेगा।।
जय हिंद वन्दे मातरम
Comments
Post a Comment