गलती से डिलीट हुए WhatsApp चैट हिस्ट्री हासिल करें - How To Get Whatsapp Chat Backup





स्मार्ट डिवाइस बहुत काम के होते हैं लेकिन एक टाइप की गलती से आप को बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है उदाहरण के लिए WhatsApp चैट हिस्ट्री का डिलीट होना।

कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे खोए हुए मैसेज आप दोबारा प्राप्त कर सकते हैं : -(नोकिया 7.1 भारत में 5.84 इंच FHD प्लस 'प्योर डिस्प्ले' की खूबी के साथ हुआ लॉन्च)

  1. यदि 7 दिन पुराने मैसेज वापस प्राप्त करने हो :                       यदि आप WhatsApp पर डिफॉल्ट सेटिंग्स ही           रखते हैं तो आपके लिए 7 दिन की चैट हिस्ट्री वापस                पाना आसान है।  WhatsApp ऑटोमेटिक तरीके से हर         दिन सुबह 4:00 बजे डाटा को हिस्ट्री के रूप में स्टोर               रखता है। आप इस ऐप को अनइंस्टॉल कर दें और इसके          बाद फिर से इंस्टॉल करें यहां आपसे Restore your              message history के बारे में पूछेगा। आप Restore          पर टैप करें और डिलीट हुई चैट हिस्ट्री आपके सामने होगी।
  2. यदि 7 दिन से ज्यादा पुराने मैसेज वापस प्राप्त करने हो  :-   7 दिन से पुरानी चैट रिकवर करना थोड़ा मुश्किल काम है। यह तरीका तभी काम करेगा जब आपने WhatsApp का बैकअप लोकल इंटरनल मेमोरी से एसडी कार्ड में रखा है। इसलिए यदि आपने गूगल ड्राइव में बैकअप रखा है तो सबसे पहले उसे डिसकनेक्ट कीजिए SD कार्ड को फोन से निकालिए और इसे कार्ड रीडर में लगाएं डेटाबेस फोल्डर में इस रूट में नेविगेट कीजिए - /sdcard/whatsapp/databases यहां कई फाइल्स लिखेंगी सबसे पहले "msg store.db.crypt"ढूंढिए और इसे "mgstore.db.crypt-old" रिनेम कर दीजिये। इसके बाद आप तारीख और महीने के हिसाब से वह फाइल सेलेक्ट कीजिए जिसका आपको बैकअप चाहिए।(4G सिम होने के बाद भी मिल रही है स्लो स्पीड, इस एक सेटिंग से बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड)

अब आप इसे रिनेम "msgstore.db.crypt" कर दीजिए इसके बाद आप एसडी कार्ड को इनसर्ट कर दीजिए। whatsapp को uninstall कर के वापस install कर दीजिए।



Comments