व्हाट्सएप लाया 3 धाकड़ फीचर्स OCTOBER 2017 || Whatsapp new features





कुंडली  व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को मजेदार एक्सपीरियंस देने के लिए हर बार अलग-अलग तरह के अपडेट लेकर आता रहता है। व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को शानदार मैसेजिंग स्पीड के साथ जरूरी सामान भेजने की सुविधा भी देता है। लेकिन इस बार यूज़र्स की जरुरुतों को धयान में रखते हुए व्हाट्सएप तीन अनोखे फीचर्स एक साथ लाने जा रहा है।

Must Read 


तो आइये व्हाट्सएप के इन तीन नए अपडेटस के बारे में जानते है।
बदल जाएगा स्टेटस अपडेट करने का तरीका
यूजर्स अभी तक व्हाट्सएप स्टेटस में


फोटो और GIF डाल सकते हैं। लेकिन इस फीचर को और मजेदार बनाते हुए व्हाट्सएप ने कलरफुल स्टेटस डालने का आप्शन ऐड किया है। यूज़र्स को यह विकल्प स्टेटस में ही मिलेगा।
किसी दूसरे की DP कर पाएंगे Zoom
व्हाट्सएप यूज़र्स जल्द ही दूसरों की DP Zoom करके देख पाएंगे। हालांकि, अभी यह फीचर व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन जल्दी ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
अनजान नंबर का दिखेगा नाम
कई बार यूज़र्स बिना सेव किए नंबर से मैसेज



आने पर उसे पहचान नहीं पाते, ऐसे में व्हाट्सएप ने नया फीचर ऐड किया है, जिससे मैसेज करने वाले का प्रोफाइल खोलते ही उसका रजिस्टर किया हुआ नाम दिखाई देने लगेगा।

Must Read 


Hamare Andriod app ko download  krne ke liye 👇👇niche di hui link pr click krein 👍👍



Comments

Popular Posts