स्मार्टफोन को लेकर इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान





स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दिन-ब-दिन लोगों की स्मार्टफोन पर निर्भरता बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन को साफ रखने के लिए और उसे नए जैसा बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे आजमाते हैं। लेकिन कई बार स्मार्टफोन को चमकाने की कोशिश में लोग फोन को नुकसान पहुंचा देते हैं। स्मार्टफोन को साफ करने के बहुत से ऐसे तरीके हैं, जिन्हें अपना कर आप स्मार्टफोन को नया जैसा रख सकते हैं। इसके लिए आपके पास बस सही जानकारी होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन को साफ करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 




 (OPPO और ViVO लेने से पहले इसे देख ले। OPPO और ViVO कचरा फ़ोन है।)

  • स्मार्टफोन साफ करने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बल्कि हमेशा सूखे कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। 
  • कभी भी स्मार्टफोन की स्क्रीन पर डायरेक्ट कोई लिक्विड नहीं डालना चाहिए। इससे स्मार्टफोन पूरी तरह से खराब हो सकता है।  (OPPO और ViVO लेने से पहले इसे देख ले। OPPO और ViVO कचरा फ़ोन है।)
  • स्मार्टफोन को खड़े होकर साफ न करें, क्योंकि ये आपके हाथ से गिर सकता है। 
  • स्मार्टफोन के विभिन्न पोर्ट और जैक को साफ करने के लिए लिक्विड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे स्मार्टफोन खराब हो सकता है। 
  • कभी भी स्मार्टफोन को साफ करते हुए नुकीली वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • खुद के द्वारा तैयार किया गया कोई मिक्सचर स्मार्टफोन की सफाई में इस्तेमाल न करें। सफाई के लिए हमेशा स्मार्टफोन साफ करने वाले लिक्विड का ही इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • इन बातों का ख्याल रखकर आप आसानी से अपना स्मार्टफोन साफ कर सकते हैं। साथ ही स्मार्टफोन की सफाई करते वक्त इसे ऑफ कर देना ही ज्यादा बेहतर रहता है। अगर आपका सामार्टफोन रिमूवल बैटरी के साथ आता है, तो स्मार्टफोन की बैटरी भी निकाल सकते हैं। 



Comments