नोकिया 7.1 भारत में 5.84 इंच FHD प्लस 'प्योर डिस्प्ले' की खूबी के साथ हुआ लॉन्च
HMD ग्लोबल ने भारत में अपना नया नोकिया स्मार्टफोन नोकिया 7.1 लॉन्च कर दिया है। ये 19,999 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए 7 दिसंबर से देशभर के सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Nokia.com पर उपलब्ध होगा। ये नया स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर ऑप्शंस के साथ है।
कंपनी ने इसके साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं जिसके तहत एयरटेल प्रीपेड कस्टमर्स को 1TB 4G डाटा की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए हालांकि 199 रूपए या उससे अधिक का प्लान लेना आवश्यक है। वहीं एयरटेल पोस्टपेड कस्टमर्स 120GB अतिरिक्त डाटा, तीन महीनों के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और एक साल का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ये सुविधा पोस्टपेड कस्टमर्स को 499 रूपए के शुरुआती प्लान के साथ मिलेगी।
इसके अलावा नोकिया 7.1 को HDFC बैंक के क्रेडिट व डैबिट कार्ड पर EMI ट्रांजैक्शंस (पाइनलैब्स टर्मिनल्स के जरिए) के माध्यम से खरीदने पर ऑफलाइन स्टोर्स पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
बात करें नोकिया 7.1 के स्पेसिफिकेशंस की तो इस स्मार्टफोन में 5.84-इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका असपैक्ट रेशियो 19:9 है और स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल है। खासबात ये है कि नोकिया ने पहली बार इसमें PureDisplay (प्योर-डिस्प्ले) तकनीक का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है और यह HDR10 सपोर्ट करता है।
नोकिया 7.1 स्पेसिफिकेशंस | |
डिस्प्ले | 5.84-इंच फुल HD प्लस/प्योर डिस्प्ले |
प्रोसेसर | क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 |
मेमोरी | 4GB+64GB |
रियर कैमरा | 12MP+5MP |
फ्रंट कैमरा | 8MP |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 8.1 ओरियो |
बैटरी | 3060mAh |
नोकिया का यह स्मार्टफोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और एड्रिनो 509 GPU के साथ चलता है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा फोन के बैक साइड पर दी गई है। वहीं गूगल की ओर से इसमें फ्री अनलिमिटेड हाई-क्वालिटी फोटो स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है।
बात करें इसके कैमरा की तो इसे नोकिया 7.1 की खासियत कहना गलत नहीं होगा। इसमें ZEISS ब्रांड का डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। कंपनी के अनुसार इससे ब्राइट व लो लाइट कंडीशंस दोनों में ही बेहतरीन फोटोज ली जा सकती हैं। इसके अलावा इसमें HDR, बॉकै मोड और इलैक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) टेक्नॉलॉजी की खूबी भी दी गई है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। इस स्मार्टफोन में भी आप फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा को एक साथ ओपन करके तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं। इसमें गूगग लेंस और गूगल मोशन भी दिए गए हैं।
नोकिया 7.1 में 3060mAh की बैटरी है और कंपनी के अनुसार इसके टाइप-C पोर्ट की मदद से केवल 30 मिनट में चार्ज करके फिर से देर तक आसानी से प्रयोग करने की सुविधा पा सकते हैं। ये एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, लेकिन कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसके लिए नया एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट जारी किया है, जिससे कि यूजर्स फोन खरीदने के बाद तुंरत ही फोन को अपडेट करके एंड्रॉयड पाई के फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं। नोकिया के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह यह भी गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।
नोकिया 7.1 में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, USB टाइप-C, 3.5 मिमी हेडफोन जैक आदि की सुविधा है।
Comments
Post a Comment